
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी बालगृह का औचक निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 30, 2020
- 253 views
रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा
बिहार ।। उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के निदेशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती भारती ने मेहरमा प्रखंड स्थित मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी, सौरिचकला बालगृह का औचक निरीक्षण किया।
महोदया ने बालगृह में आवासित बच्चों के स्वास्थ्य, भोजन, पोषण आहार, विशेष आहार, साफ सफाई, आवासीय सुविधा, चिकित्सीय सुविधा आदि का जायजा लिया।
तदोपरांत, महोदया ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं संस्था के बाल पंजी, उपस्थिति पंजी, स्टाफ पंजी, आगंतुक पंजी एवं विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया।
बच्चों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय कार्ड की जांच करते हुए टीकाकरण का जायजा लिया एवं आवासित सभी शिशुओं का प्रत्येक माह निश्चित तिथि को वजन माप कर बच्चों के स्वास्थ्य फाइल में आंकड़ा संधारण करने का निदेश दिया। बच्चों की व्यक्तिगत फाइल जांच करते हुए बाल कल्याण समिति द्वारा निर्गत निदेश पत्र एवं फॉर्म का अवलोकन किया एवं सभी संबंधित को आवश्यक निदेश दिया।
भ्रमण के दौरान महोदया ने नव पदस्थापित उपायुक्त महोदय की ओर से संस्था के सीनियर सिस्टर को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अनिवार्य रूप से उपयोग करने एवं कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को सख्ती से अनुपालन करने के निदेश दिए।
रिपोर्टर