
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी के संगठनात्मक कार्य एवं कार्यकर्ताओं का कुशल क्षेम जाना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 31, 2020
- 302 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जहानाबाद ।। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी संदीप कुमार मिंटू शामिल हुए । बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा के जिला अध्यक्ष शामिल हुए।
वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में जिला प्रभारी संदीप कुमार मिंटू ने आगामी होने वाली विधानसभा वर्चुअल बैठक पर विचार किया गया एवं जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा के जिला अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला प्रभारी ने सभी मंडल अध्यक्षों को मंडल जानकारी पुस्तिका शीघ्र जिला में जमा कराने का निर्देश दिया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्षों से अपने अपने मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्रों पर आईटी सेल का गठन एवं शक्ति केंद्र पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने को कहा ।मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष को मंडल कमेटी शीघ्र गठित करवाकर जिला को भेजने का निर्देश दिया गया ।भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारी सभी मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा के जिला अध्यक्ष से अपने अपने क्षेत्र में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगो की सूची बनाकर जिला अध्यक्ष को अवगत कराने का आग्रह किया । भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा वर्चुअल बैठक मखदुमपुर विधानसभा में 2 अगस्त को किया जाएगा । 4 अगस्त को घोसी विधान सभा वर्चुअल बैठक किया जाएगा एवं 5 अगस्त को जहानाबाद विधानसभा का वर्चुअल बैठक किया जाएगा । इस विधानसभा वर्चुअल बैठक में प्रदेश के महामंत्री माननीय विधायक संजीव चौरसिया एवं पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव समेत प्रदेश के कई पदाधिकारी शामिल होंगे। आज के वीडियो कांफ्रेंस में जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू , धर्मेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुनीता देवी विमल कुमार जिला मंत्री अनिल ठाकुर जिला प्रवक्ता जयप्रकाश केसरी, युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार केसरी महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा कश्यप पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष इंद्र देव चौहान किसान मोर्चा महामंत्री रणविजय कुमार अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष संतोष कुमार आईटी सेल संयोजक विकास कुमार रौशन सहसंयोजक रितेश रंजन सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के अंत में जिला में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया ।उनकी पुण्य आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई एवं इस दुख की घड़ी में ईश्वर से परिवार को धैर्य एवं सहनशक्ति देने की प्रार्थना की गई।
रिपोर्टर