
शान्ति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें बकरीद का त्यौहार - उपायुक्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 01, 2020
- 453 views
बिहार ।। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बकरीद त्यौहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे का देखते हुए सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें। ईदगाह जाने के बजाय लोग अपनों के साथ अपने घरों में ही नमाज अदा करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को रोका जा सके। उन्होंने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कोरोना को लेकर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, साफ-सफाई, हैंण्डवास व सेनीटाईजर आदि चीजों का इस्तेमाल करते हुए अपने आप और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इसके अलावे अपने स्तर से भी दूसरों को जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। साथ हीं उनके द्वारा लोगों को बकरीद की शुभकामना देते हुए कहा गया कि यह पर्व एकता और भाईचारा का द्योतक है और इस कोरोना संक्रमण के काल में हम सभी को चाहिए कि हम सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को अपने घरों में हीं मनाएं।
रिपोर्टर