भजयुमो की वर्चुअल बैठक में संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट एबी न्यूज़

चकाई ।। भजयुमो माधोपुर मण्डल की वर्चुअल बैठक शनिवार को जिला आईटी सेल के संयोजक नितेश दुबे की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुआ। जसमें मुख्यरूप से प्रदेश आईटी सेल के प्रभारी आयुष सिंह ने कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी सोसल मीडिया जैसे व्हाट्सअप ग्रुप , फेसबुक पेज ,ट्वीटर अकॉउंट के माध्यम से हरेक विधानसभा में  लोगों तक पहुंच बनाने पर रणनीति बनाई जाएगी। वर्चुअल बैठक में जिला आईटी सेल संयोजक  संयोजक नितेश दुबे और अंकेश सक्सेना ने संयुक्त रूप से कहा देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर और ज्यादा भरोसा बढ़ा है। इसीलिए हमें युवाओं के साथ काम करने में और अच्छा लग रहा है और विशेष रूप से जमुई के युवाओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है आप भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट