राम मन्दिर भूमि पूजन अवसर पर घर घर मे जलाये जाएंगे देशी घी के दिये

सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

सिमुलतला ।। राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखा जा रहा है वहीं लोग दिप जला कर शिलान्यास  की ख़ुशी का इजहार करने की तैयारी में है।500 वर्षो की प्रतीक्षा के बाद 5 अगस्त को भगवान श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है, इस पावन समय पर सत्य सनातनी काफी आनन्दित एवं उत्त्साहित हैं,उनका कहना है सही मायने में यह समय ही रामराज्य की स्थापना जैसा है।इस समय हम सभी क्षेत्र वासी घर घर मे देशी घी के दिये जलाएंगे, उक्त बातें सिमुलतला क्षेत्र के समाजसेवी गोविन्द सिंह लाला श्री राम भक्त सुनील गुप्ता प्रकाश पंडित,बिनोद सिंह,नीलू सिंह,अनन्त सिंह विशाल सिंह,प्रकाश कुमार एवं बाजार में दीपक बाती की तैयारी में जुटे सभी लोगों ने कही। समाज सेवी श्री सिंह ने कहा कि मुगल आक्रांता के पश्चात सैनिक विद्रोह 1857 के आस पास ही हिन्दू सनातनी ने राम लला के मंदिर की मांग एवं चबूतरे बना कर नीव भी डाल दी थी। उस वक्त से अब तक राम लला टेंट में ही थे। हम सब अपनी उम्मीद छोड़ चुके थे कि जीते जी अयोध्या में राम के मंदिर को बनते देख सकूंगा, वास्तव में यह युग रामराज्य के समान ही है, जिस युग मे नरेंद्र मोदी जैसे निष्ठावान और योगी आदित्यनाथ (हठ योगी) जैसे हाथों में देश का संचालन होगा तो वह युग निसंदेह रामराज्य तुल्य ही होगा।

 आस्‍था, समर्पण और रोमांच। और हो भी क्‍यों न, वर्षों की तपस्‍या जो कल पूरी होने जा रही है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन होने जा रहा है। इस विशेष दिन पर पूरे हिंदुस्तान के साथ साथ सिमुलतला क्षेत्र में भी उत्‍सव सा माहौल रहेगा। लोग अपने घरों में दीये जलाएंगे। दीपावली जैसा जश्न मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अभी वैश्विक माहमारी कोरोना से देश ग्रसित नहीं होतेऔर लॉक डाउन नही होता तो  लाखों श्री राम भक्त से अयोध्या खचा खच भरा रहता।सभी सनातनी  इस ऐतिहासिक क्षण पर उस पवन भूमि पर पहुंच कर  धन्य हो जाते,  आज हम वहाँ नहीं पहुंचे तो क्या घर पर ही भगवान श्री राम को याद कर घी के दिये जलाएंगे, और दीपावली मनाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट