
सिमुलतला में शिविर लगा कर हुई कोविड-19 किट से कोरोना जांच
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 04, 2020
- 476 views
सिमुलतला से संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। रेफरल अस्पताल झाझा के और से क्षेत्र गोपालामारण गांव में मंगलवार को 10 लोगों ने निःशुल्क जांच करवाये ।इस संदर्भ में झाझा रेपरल अस्पताल के मैनेजर गजेंद्र कुमार ने बताया कि सिमुलतला के गोपालामरण प्राथमिक विद्यालय में कोविड-19 केे जांच शिविर लगाया गया है जिसमें लेव टेक्नीशियन शिवेंदु कुमार,ब्लॉक कम्युनिटी मोबलाइजर सुनील कुमार एवं सहायक कपिल पासवान के द्वारा जांच शिविर संचालन किया गया।
रिपोर्टर