
श्री राम जन्म भूमि पर मन्दिर शिलान्यास को यादगार बनाने के लिये सिमुलतला में भी सैकड़ो दिप प्रज्वलित कर मनाया गया दीपावली
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 05, 2020
- 474 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। एक तरफ जहाँ अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि कर रहे थे तो वही दूसरी तरफ क्षेत्र के तमाम मंदिरों में भक्तों ने पूजा पाठ किया जा गया, सुबह से ही घी के दीपक जलाये जा रहे थे। सैकड़ो दीपक क्षेत्र के तमाम मंदिर में जलाये गए। वहीं देर सन्ध्या सिमुलतला शिवालय में नव युवक संघ के रंजन सिंह के नेतृत्व में 108 घी के दिये प्रज्वलित कर जय श्री राम लिखा गया । साथ ही हर घर के दरवाजे छत व बालकनी में दिपक जलाने से उत्तस्वी माहौल बन गया था। दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर लोगों में असीम उत्साह था, पूरे क्षेत्र में दीपावली सा माहौल था, सिमुलतला, टेलवा, लोहिया चौक सहित क्षेत्र के सभी गांव दीपों से जगमगा रहा था। इसके अलावे दूधिया लाइट व इलेक्ट्रॉनिक लाइट का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया। द्वीप प्रज्वलन कार्यक्रम में सन्तोष सिंह ,शशिभूषण सिंह ,मंगू सिंह,गोविंद सिंह,बिनोद सिंह,बैभव कुमार प्रजापति, इंद्रदेव यादव, बिपिन सिंह, बैधनाथ ठाकुर, विकास कुमार पांडेय, बलराम सिंह, सुंदर सिंह, श्याम सिंह, प्रकाश सिंह सहित सेकड़ो राम भक्त मौके पर मौजूद थे।
रिपोर्टर