
नदी में डूबने से युवक की हुई मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 06, 2020
- 444 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। रामगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के गोड़सरा गांव के एक युवक की दुर्गावती नदी के डूबने से मौत हो गई सूत्रों के अनुसार मृतक युवक खेत मे काम कर नदी उस पार से आ रहा था गोड़सरा गांव के सटे नदी को पार करने के क्रम में पैर फिसल गया और नदी में तेज बहाव के कारण नदी में डूब गया जब वहां कुछ दूर से कुछ लोग देखे तो दौड़ कर आये गांव के ही करीब 40- से 50 के बीच मे स्थानीय लोग नदी में कूद कर खोजने लगे। लेकिन कम से कम आधा घंटा के बाद उसका शव को बरामद किया गया आनन फानन में परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल ले गए जहा वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक का नाम लोरिक चौधरी पिता स्वर्गीय गायत्री चौधरी ग्राम गोड़सरा थाना रामगढ़ के है उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्टर