
दुर्गावती प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र गुप्ता ने चलाया जन सम्पर्क अभियान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 11, 2020
- 582 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ)रामगढ़ ।। रामगढ़ विधानसभा की चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है नेताओं की इस समय बैठक जोरो से हो रही है सभी पार्टियों में कैंडिडेट अपने-अपने बहुमत को दिखाने में लगे हुए हैं वही दुर्गावती प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र गुप्ता को लगातार रामगढ़ विधानसभा के लोगों के बीच आना और उनकी जनसमस्याओं को जानना देखा जा सकता है वह लगातार रामगढ़ बिधानसभा का दौरा कर रहे है।बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ ईमानदार और जुझारू नेता माने जाने वाले धर्मेंद्र गुप्ता बहुजन समाज के कई चुनिंदा प्रतिनिधियों और भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोहनिया अनुमंडल के दुर्गावती प्रखंड के डुमरी , छाता, करारी, कोटसा, आदि गांव में दौरा करते हुए।अपने बहुमत को साबित किए धर्मेंद्र गुप्ता अभी वर्तमान में दुर्गावती ब्लाक प्रमुख हैं ब्लाक प्रमुख पद पर रहते हुए जो कर्मठ और इमानदारी से जो सेवा किए हैं जनता जनार्दन की बीच देखने को मिल रहा हैं जनता धर्मेंद्र गुप्ता का जोरदार स्वागत करती हुई अगला विधायक के रुप में दिखने का वादा किया वहीं लोगों का कहना है कि अबकी वार हमलोग सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता को विधायक चुनकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे धर्मेंद्र गुप्ता की निस्वार्थ सेवा के कारण रामगढ़ विधानसभा के जन जन के आवाज में धर्मेन्द्र गुप्ता है धर्मेंद्र गुप्ता के कारण रामगढ़ विधानसभा की जनता के बीच एक नया उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है।वही धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि हम आप सभी का सेवक या बेटा समझिए मैं आपलोगों की जनसमस्याओं को देखते हुए हमको आपलोगों के बीच आना पड़ा।धर्मेन्द्र गुप्ता आपलोगों के लिए हमेशा खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा।
रिपोर्टर