जन्माष्टमी पूजन को लेकर हरला गांव में देखा गया काफी उत्साह खुशी का माहौल

जमुई से विजय कुमार के साथ विकास कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। जमुई स्थित सदर प्रखंड के हरला गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लेकर सांस्कृतिक श्री कृष्ण राम जिला का पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण का उत्साह देखा गया हालांकि ग्रामीण ही नहीं हमारे जमुई की वर्तमान  विधायक माननीय विजय प्रकाश और उनके सहयोगी दल बल के साथ आकार डॉ श्री त्रिवेणी यादव जी सरजुग यादव जी ग्राम पंचायत हरला के मुखिया गीता मंडल जीऔर पार्टी के सभी लोग ने मिलकर युवाओं को हमेशा संयोग देकर युवाओं का हौसला बढ़ाता है और हरला की नव्युवक कमेटी  और उनकी कार्यकर्ता को तहे दिल से स्वागत करता है सभी लड़की लोगों में भी कभी खुशी का प्रतीक दिखाइए दी ।

कृष्ण की पूजा करते गुड़िया कुमारी, साविता ,खुशबू करिश्मा चंदा ,पायल, रोशनी ,सीमा कुमारी और भी सैकड़ों की संख्या में सभी लड़कियां एक खुशी के साथ पूजा कर रही थी पूजा खुशबू ने बताई कि - भगवान विष्णु का आठवां अवतार है श्रीकृष्ण शास्त्रों के अनुसार जब-जब धर्म की हानि होती है और अधर्म बढ़ता है तब-तब भगवान विष्णु अवतार लेते हैं। विष्णुजी के दशावतार क्रम में श्रीकृष्ण उनका आठवां अवतार है। द्वापर युग में जब अधर्म बढ़ा, तब श्रीकृष्ण अवतार हुआ था नवयुवक दल के  कुछ लड़के जैसे, विक्की कुमार रामलाल कुमार ,सतीश कुमार परशुराम धर्मपाल नागी रुपेश और भी नवयुवक दल के कई युवा  शामिल थे जिन्होंने श्री कृष्ण की दही का मटका फोड़ने में सफल रहा उन लोगों ने यह दिखाया श्री कृष्ण ने कुछ दिन पहले ऐसे ही मटके चुराकर खाया करता था कान्हा माखन खाने का बहुत ही लालची था ।                      

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट