बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय सिमिति के तत्वाधान में पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न

कैमूर जिला संवाददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ) ।। रामगढ़ प्रखण्ड में आज पंचायत स्तरीय बिहार कुम्हार प्रजापति  समन्वय समिति जिला इकाई कैमूर के तहत रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष लाल जी प्रजापति अधिवक्ता के सभी पंचायतों की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय एवं प्रजापति समाज के लोगों के बीच पंचायत अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सक्रिय सदस्यगणों का चुनाव संपन्न किया गया बिहार  कुम्हार प्रजापति समाज के अन्य लोगों एवं उपस्थिति के बीच सभी पंचायतों में चुनाव का निर्णय लेकर संपन्न कराना कराया गया जिसमें पंचायत अध्यक्ष सिझुआ पंचायत के कमलेश प्रजापति,आईवास पंचायत के सुनील प्रजापति  , सिसोडा पंचायत के हरेंद्र  प्रजापति ,मसारी पंचायत के जय प्रकाश प्रजापति देवहालिया पंचायत के विदेशी प्रजापति साहूका संदीप प्रजापति  ,रामगढ़ कामेश्वर प्रजापति, बदीपुर संतोष प्रजापति ,प्रखंड सचिव कुंज बिहारी प्रजापति,कोषाध्यक्ष अरुण प्रजापति ,मीडिया प्रभारी राजू प्रजापति ,मुराहु प्रजापति ,संतोष प्रजापति महासचिव,इत्यादि सभी लोग को प्रखंड स्तरीय चुनाव कर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट