आइसा के राज्य उपाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं पर हमला के खिलाफ प्रतिवाद दिवस

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। समस्तीपुर में आज आइसा के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत आइसा के जिला कमेटी सदस्य आशीष देव के अध्यक्षता में बी०आर ० बी ० कॉलेज गेट के पास सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, आइसा नेता पर हमला के खिलाफ प्रतिवाद दिवस मनाया गया।

कटिहार के आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष काजिम इरफानी समेत अन्य आइसा नेताओं पर भाजपा समर्थित गुंडों के द्वारा कायराना  तरीके से 11 अगस्त को रात 9 बजे अचानक जानलेवा हमला से आइसा नेता पूरी तरह से घायल हो गए। जिन का इलाज बारसोई अनुमंडल अस्पताल कटिहार में चल रहा है वही आइसा मांग करती है की हमलावर को अभिलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन पूरे प्रदेश जलाया जाएगा।

आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि चुनाव करीब आते ही राज्य की भाजपा- नीतीश सरकार अपने विरोधियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन इनकी इन कोशिशों के बिहार का छात्र-नौजवान बखूबी समझता है और इसका राजनीतिक रूप से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है दूसरी ओर प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, द्रख्शा जावी आइसा  नेताओं पर हमला की निंदा की है वहीं प्रतिवाद सभा में सामिल ब्रज किशोर कुमार, राहुल कुमार, आशीष गोलू, रौशन कुमार, प्रेम प्रकाश इत्यादि थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट