
एन एच333ए घोरपारन में ट्रक टेम्पू की टक्कर एक महिला की मौत कई घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 13, 2020
- 601 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। गुरुवार दोपहर झाझा सिमुलतला मुख्य सड़क पर घोरपारन गांव के पास एक ट्रक एवं आटो की आमने सामने टक्कर से आटो पर सवार एक वृद्ध महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आटो में सवार होकर महिला एक शादी समारोह में भाग लेने जा रही थी।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 333ए को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। ग्रामीणों ने चालक सहित ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं आटो चालक भागने में सफल रहा।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर अत्यंपरिक्षण हेतु जमुई भेज दिया गया।
इस संदर्भ में घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोरपारन गांव निवासी सकुना देवी उम्र 56वर्ष, पति गिरधारी राय गुरुवार की दोपहर झाझा थाना क्षेत्र के मानिकथान गांव एक शादी समारोह में जाने के लिए सिमुलतला के तरफ से आ रही एक आटो पर सवार हुई। महिला के घर से महज सौ मीटर की दूरी तक ही वाहन आगे बढ़ पाई थी कि विपरीत दिशा से आ रही JH02AU 1929 नम्बर की ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई। घटना में महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में चीखपुकार मच गई। मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 333ए को जाम कर दिया लेकिन सूचना मिलने के बाद मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंचे सिमुलतला थाना के अवर निरीक्षक कांत प्रसाद एवं सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार लोगों को समझा बुझा जाम हटवाया।
रिपोर्टर