
जिलाधिकारी पहुंचे सिमुलतला किया एसएसबी केम्प का निरीक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 13, 2020
- 395 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। गरुवार को जमुई जिलाधिकारी सिमुलतला एसएसबी केम्प पहुंच कर केंद्रीय फण्ड का डवलपमेंट का जायजा लिये।इस दौरान पत्रकरो के सवाल बालू माफिया पर उन्होंने सपष्ट कहे कि अवैध बालू कारोबार से जुड़े जितने भी लोग है,अब उनकी खैर नही है वो बख्से नही जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में जो अवैध बालू उठाव में दर्दनाक हादसा हुआ है मेरे संज्ञान में सारी बातें है मैं बहुत जल्द अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर कार्रवाई करूंगा।
रिपोर्टर