
चाचा-भतीजे के विवाद में दो महिला जख्मी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 14, 2020
- 488 views
साजन मिश्रा की रिपोर्ट
बसंतराय ।। थाना क्षेत्र के डेरमा पंचायत अंतर्गत लोचनी गांव में चाचा-भतीजा के बीच हुए आपसी विवाद में दोनों तरफ के एक-एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी है।जख्मी महिला में गौरी देवी,पति:-जित्तन साह और रोजी देवी,पति:-रितेश साह बुरी तरह से जख्मी हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच जगह-जमीन को लेकर पिछले कई सालों से बीच-बीच विवाद होता आया है,वहीं शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसके बाद दोनों तरफ से कहासुनी औऱ गाली-गलौज शुरू हो गयी,जो धीरे-धीरे खूनी खेल में बदल में गया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गया जिसमें दोनों तरफ की एक-एक महिलाएं बुरी तरह से जख्मी होकर लहूलुहान हालात में जमीन पर गिर गई,जिसके बाद हालत को गम्भीर देखते हुए फौरन एम्बुलेंस के द्वारा दोनों को बेहतर इलाज के पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
रिपोर्टर