
रेल कर्मी को लहबन फाटक पर किया मारपीट पीड़ित ने दिया सिमुलतला थाने में आवेदन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 14, 2020
- 470 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। जसीडीह सिमुलतला रेल खंड के मध्य लहाबन स्टेशन के निकट रेलवे फाटक संख्या 33/सी के गेटमेन नीतीश कुमार के साथ कुछ नकाबपोश बदमासों ने मारपीट किया। शुक्रवार दोपहर गेटमेन नीतीश कुमार ने सिमुलतला थाना में लिखित आवेदन दे कर शिकायत किया। पीड़ित गेटमेन ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार की संध्या 6:20 बजे मैं ड्यूटी शुरू किया। अचानक रात दस बजे चार बदमाश मुंह पर गमझा बांधकर आया और मेरे साथ गाली ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगा। मैं किसी तरह जान बचाकर केबिन के अंदर गया और घटना की जानकारी फोन के माध्यम सेआर पी एफ जसीडीह एवं सिमुलतला थाना दिया ।हांलाकि घटना में मेरे पास से किसी प्रकार की कोई लूट पाट नहीं हुई। मैं सिमुलतला थाना में इसकी लिखित शिकायत भी दिया हूं। इस संदर्भ में जसीडीह आर पी एफ के ए एस आई डी के आर्य ने बताया कि लहाबन रेलवे फाटक पर गेटमेंन नीतीश कुमार के साथ कुछ नकाब पोस मारपीट किया है जिसका लिखित आवेदन सिमुलतला थाना को दिया गया है।
रिपोर्टर