स्वतंत्रता दिवस पर रुद्रपुर मे दौड़ का आयोजन

देवरिया ।। रुद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस  के शुभ अवसर पर  बाबा दूधेश्वर नाथ सैनिक कैरियर सतासी इंटर कॉलेज के प्रांगण में दौड़ का आयोजन किया गया था। 1600 मीटर के दौड़ में लगभग 200 युवाओं ने भाग लिया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमरजीत निषाद ने बताया इस दौड़ का आयोजन करने का मकसद सिर्फ युवा वर्ग मे स्पोर्ट्स के प्रति उत्साह बढाने के लिये किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवाकर तिवारी के देखरेख  दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुँँई। दिवाकर तिवारी ने युवाओं को भरती के लिये क्या क्या आवश्यकता होती है। इसका विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस दौड़ प्रतियोगिता मे विजयी हुये धावकों को अंकित प्रताप तिवारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम स्थान अकाश भारती ने एवं द्वितीय स्थान जमुना यादव तथा तृतीय स्थान अखिलेश यादव ने प्राप्त किया । इस अवसर उपस्थित हुये थे अमितेश सिंह, भीम कुमार यादव , रघु यादव , देवेंद्र प्रजापति - मरकड़ी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट