उद्योग लगाने के लिए 562 लोगों को मिलेगा लोन


9 जुलाई तक उद्योग केंद्र रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम में निःशुल्क कैंप का आयोजन।जिला उद्योग केन्द्र, रोहतास में PMEGP एवं PMFME योजना के लिए निःशुल्क कैम्प का आयोजन वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत उद्योग विभाग द्वारा संचालित PMEGP एवं PMFME योजनान्तर्गत उद्योग लगाने के लिए आवेदन-पत्र जमा करने का काम शुरू हो गया है। जिसके लिए जिला उद्योग केन्द्र, सासाराम में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आशीष रंजन ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आवश्यक दस्तावेजों के साथ उक्त निःशुल्क कैम्प में भाग लेना सुनिश्चित करें। PMEGP योजनान्तर्गत विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) एवं सेवा (सर्विस) से संबंधित उद्योग लगाने हेतु 15% से 35% तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है।इस वर्ष जिले का लक्ष्य 212 निर्धारित है। उक्त योजना के लिए *फोटो, आधार, पैन, जाति (सामान्य जाति को छोड़कर), निवास, परियोजना प्रतिवेदन तथा शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति एवं मोबाइल दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जबकि PMFME योजनान्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) से संबंधित उद्योग लगाने हेतु 35% का कैपिटल (सब्सीडी) अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है। इस वर्ष जिले का लक्ष्य 340 निर्धारित है। इस योजनान्तर्गत खाने-पीने से संबंधित उद्योग लगाने हेतु बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। उक्त योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज - फोटो, कार्यस्थल का फोटो, आधार, पैन, निवास / बिजली बिल / राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, बैंक पासबुक / स्टेटमेन्ट, मशीन कोटेशन की छायाप्रति, मोबाईल नम्बर तथा ईमेल आई0डी0 की आवश्यकता होगी। बताया कि उपरोक्त योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

सासाराम व डेहरी प्रखंड के डी0आर0पी अरीन कुमार - 8486162890

सासाराम, कोचस व करगहर प्रखंड के डी0आर0पी प्रिंस कुमार - 6205879079

नोखा, संझौली, नासरीगंज, राजपुर व डेहरी प्रखंड के डी0आर0पी गौरव कुमार / राज कुमार - 7668688305 / 6201344301

बिक्रमगंज, दावथ, सूर्यपुरा व काराकाट प्रखंड के डी0आर0पी ममता कुमार राय - 9122736538

सासाराम, डेहरी, *तिलौथू,* अकोढ़ीगोला, *नौहट्टा व रोहतास प्रखंड* के डी0आर0पी अजय कुमार चौधरी- 6205491476

शिवसागर, चेनारी व करगहर प्रखंड के डी0आर0पी जय प्रकाश सोनी - 9801100802

कोचस, दिनारा व करगहर के डी0आर0पी अरुण कुमार - 8271003305

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट