स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बसपा पार्टी के संभावित प्रत्याशियों ने अंबेडकर प्रतिमा के सामने मत्था टेका

दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती कैमूर ।। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर झंडा तोलन पूरे प्रखंड में हो रहा था प्रत्येक कार्यालयों पर झंडा तोलन करते पदाधिकारी एवं राजनीतिक वर्ग अपने कार्यालय पर फहरा रहे थे। कि उसी दौरान बहुजन समाज पार्टी के संभावित उम्मीदवारों ने अंबेडकर प्रतिमा के सामने मत्था टेका । बता दें कि जिनका भी दलित समुदाय के हित में राजनीतिक सामाजिक या आर्थिक रूप से कोई योगदान नहीं रहा लेकिन वैसे संभावित प्रत्याशी का अंबेडकर के प्रतिमा के सामने दिखावटी दलित प्रेम देखकर दुर्गावती क्षेत्रवासी हैरत में पड़ गए और आपस में चौक चौराहे पर दलितों के प्रति सहानुभूति जताने और उनके वोट लेने का ढोंग और तरीका देखकर लोग हैरत में पड़ गए अपनी राजनीतिक कैरियर को बचाने के लिए धनबल और हर मुमकिन कोशिश टिकट प्राप्ति के लिए कर रहे हैं जिनका अपने दलों से उपेक्षित होने के बाद वैसे भी उम्मीदवार अपने धन बलों से और पैरवी के माध्यम से टिकट पाने की जुगत में लगे हैं और जिनका कभी किसी से साथ नहीं रहा है वह भी अपने तौर तरीके से टिकट लेने की जुगत में लगे हुए हैं  बहुजन समाज पार्टी के संभावित उम्मीदवार राजद के  पूर्व विधायक अंबिका यादव बिंदा लाल गुप्ता नुआंव के पूर्व मुखिया रामा बिंद सरियाव वर्तमान दुर्गावती प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता डिड़खिली और पूर्व प्रमुख जमुना यादव धनेछा सभी संभावित उम्मीदवार दुर्गावती प्रखंड के ही रहने वाले हैं सबको यह लालसा थी कि अंबेडकर प्रतिमा के सामने झंडा तोलन का यह अवसर हमें मिलना चाहिए लेकिन सभी के मंसूबे पर पानी फिर गया अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जब पूर्व प्रमुख राम अवतार राम ग्राम ईसड़ी ने झंडा तोलन किया तो सभी के मंसूबे पर पानी फिर गया  दृश्य की चर्चा पूरे रामगढ़ विधानसभा में बहुत जोरो से हो रही है देखना यह है कि अब आने वाला विधानसभा में कौन लोग इस दलित प्रेम को दिखाने में कामयाब होते हैं और टिकट लेकर चुनाव मैदान में आते हैं पार्टी के पदाधिकारी जिसे भी टिकट दें लेकिन इन लोगों का दलितों के प्रति समाज में कोई योगदान नहीं रहा है और ना ही कभी दलित प्रेम देखने को मिला है। इसकी भी चर्चा दबे जुबान लोगों के बीच में चल रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट