सिमुलतला में शांतिपूर्ण मना 74वां स्वतन्त्रता दिवस
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 16, 2020
- 311 views
सिमुलतला से संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शनिवार 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में विधिवत तिरंगा का झंडोत्तोलन किया गया। पैक्स कार्यालय में श्रीकांत यादव,कनौदी पंचायत भवन में मुखिया रुखसाना खातून,सिमुलतला रेलवे स्टेशन में शंकर श्लैस वनकर्यालय में बनपाल अनिल कुमार,सिमुलतला डाकघर में डाकपाल मिलन सिंह, अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर अरुण सिंह,भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक महेश कुमार एवं सभी सरकारी स्कूलों में प्रधनाध्यपक व सभी संस्थानों में संस्थान के संचालकों ने ससमय विधिवत झंडोत्तोलन किया।लेकिन आजादी के 73 वर्ष बाद यह पहला वर्ष ऐसा रहा जब स्कूलों में नहीं दिखे बच्चे व अभिभावक,स्कूली बच्चे भी झांकी व बालकार्यक्रम के लिये ललायित रह गये।


रिपोर्टर