सिमुलतला में मिलेगा मशरूम खेती का प्रशिक्षण

सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

सिमुलतला ।। ग्रामभारती सर्वोदय आश्रम में रविवार को तीन दिवसीये मसरूम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण शिविर का अध्यक्षता विमल झा ने किया वहीं कर्यक्रम उद्घाटन आदरणीय सरला  बहन के कर कमलों द्वारा किया गया।इस वाबत विमल झा ने बताया गया कि यह प्रशिक्षण भारत सरकार के कृषि एवं किशन कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा निर्देशित व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने अपने कृषि विज्ञान केन्द्रो के माध्यम से जिला स्तर पर प्रवासी कामगारों /मजदूरों को एटीएम निर्भर बनाने के उद्देश्य से  ग्रामभारती में तीन दिवसीये प्रशिक्षण कर्यक्रम का आयोजन कर रही है।जिसमें  प्रशिक्षण का लाभ प्रवासी श्रमिक महिला समूह इत्यादि को दिया जा रहा है, जमुई विज्ञान केंद्र जमुई,बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना से आए वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार  सिंह, प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक,  ब्रजेश कुमार मृदा , मौसम वैज्ञानिक अभिजीत शर्मा,  एग्रोमेट ऑब्जर्वर रवि कुमार द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में एक सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट