टेलवा चौक पर व्यवसाइयों ने मनाया अटल जी का पुण्यतिथि

सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

सिमुलतला ।। सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा बाजार में व्यवसाइयों ने रविवार को पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन।टेलवा बाजार के मुख्य चोक पर पूर्व प्रधानमंत्री का तेलीय छवि लगा कर पुष्प माला अर्पित करते हुवे दिया गया भावभीनी श्रधांजलि।जिसमें रमेश कुमार,महेंद्र सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,गंगाधर पांडेय,पुरषोत्तम गुप्ता,श्रवण विष्वकर्मा,सुनील कुमार आदि दर्जनों टेलवा बाजार के व्यवसाइयों ने श्रधांजलि सभा मे भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट