दुर्गावती ब्लॉक में आधार कार्ड बनाने वालो की लंबी कतारें, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दुर्गावती कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती कैमूर ।। सोमवार को प्रखंड परिसर में आधार कार्ड बनाने के लिए ग्रामीणों की लंबी कतारें लग रही । जहा सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर ₹50 लिया जाता है और सुबह से शाम तक लंबी लाइनें लगी रहती हैं। घंटों महिलाएं पुरुष लाइन में खड़े रहते थक हार कर वापस घर चले जाते हैं और नहीं बन पाता है समय से आधार कार्ड  लेकिन वहीं दूसरी तरफ आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी चेहरा पहचान कर आधार कार्ड बनाने में लगे हैं। और जब जनता इसका विरोध करती है तो दुर्गावती प्रखंड में मौजूद होमगार्ड के जवानों को बुलाकर डांट फटकार कराया जाता है। जबकी दुर्गावती प्रखंड में दर्जनों पदाधिकारियों के सामने खुलेआम बिना मास्क लगाए हुए ग्रामीण जनता आधार कार्ड बनवाने के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। लेकिन किसी पदाधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता है। ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी ढाक के तीन पाच करते नजर आते हैं ₹50 की जगह ₹100 लेकर उनको पीछे हाथ आधार कार्ड बना दिया जाता है। और लाइन में लगे ग्रामीण बिना लाइन के खड़े रह जाते हैं। और कई दिनों तक आधार कार्ड बनाने के लिए  ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है। एक ही काउंटर बनाया गया है जिसको लेकर ग्रामीण जनता धूप में घंटों लाइन में खड़े रहते है। और कुछ महिलाएं चक्कर आने से जमीन पर गिर जाती हैं। जिसको देखते हुए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से काउंटर बढ़ाने की मांग किया है। क्या कहते हैं दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अशोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट