
भाजपा नेता राहुल भवेश ने पेश की झाझा विधानसभा से दावेदारी, प्रेस-वार्ता कर दी जानकारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 17, 2020
- 379 views
जमुई (विजय कुमार) ।। भाजपा नेता राहुल भवेश द्वारा झाझा विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश करते हुए सोमवार को शहर एक निजी होटल में प्रेस-वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पिछले 8 साल से भाजपा के लिए विभिन्न पदों पर रहकर सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर संगठन के लिए कार्य कर रहा हूं। मैं खुद अपने परिवार में तीसरी पीढ़ी के तौर पर संघ और भाजपा के लिए कार्य कर रहा हूं। पिछले 8 साल से पार्टी के सदस्य होने के नाते अपनी जिम्मेदारी मानते हुए गरीब पिछड़े के बीच समाज सेवा से भी जुड़ा हूं । इसलिए पार्टी को युवा कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते झाझा विधानसभा क्षेत्र से मुझे उम्मीदवार बनाया जाए ताकि मैं झाझा विधानसभा में आदरणीय प्रधानमंत्री के सपनों को साकार कर सकूं। उन्होंने पीएम मोदी को अपना आदर्श बताते हुए राजनाथ सिंह, शुशिल मोदी व मंगल पांडेय के पद चिन्हों पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी को युवाओं को मौका देना चाहिए। यदि पार्टी मौका देती है तो हमारी प्राथमिकता में झाझा का समुचित विकास करना है जिसमें किसान की समस्या का समाधान करना है। झाझा विधानसभा के सभी प्रखंडों में इलाज से जुड़े व्यवस्था को ठीक कराना , जंगली क्षेत्र में रह रहे लोगों के बीच स्वरोजगार उत्पन्न कर आत्मनिर्भर बनाना , नागी नकटी डैम एवं सिमुलतल्ला को पर्यटन के दृष्टि से विकास करना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलदेव यादव राजेश कुमार संजीव सिंह संजीव सिंह नरेंद्र सिंह श्याम सुंदर रंजीत सा योगेंद्र साह दीपक कुमार इंद्रदेव यादव बिंदेश्वरी सा डब्ल्यू पंडित रवि कांत पांडे एवं तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर