बीजेपी विधायक सुशील सिंह के पहल पर वर्षो से जलजमाव का हुआ निदान

चंदौली से सवांददाता संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदौली ।। ग्राम सभा त्रिभुवनपुर के प्रसादपुर गांव में बीस वर्षों से रोड पे जमे जल निकासी की समस्या था जो कि जलजमाव के कारण सभी ग्रमीणों को परेशानी हो रही थी लेकिन बीजेपी  विधायक सुशील सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगों की समस्या को सुने और तुरंत उसे निस्तारण कराएं। जिससे ग्राम वासियों में अपार हर्ष  आवागमन हुआ चालू। मौके पर ग्राम प्रधान श्री सूबेदार सिंह जी मंडल महामंत्री विनय राज पांडे जी बूथ अध्यक्ष शुभम पांडे जी बूथ अध्यक्ष बाबू लाल बिंद जी अनु सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट