वंचितों को राशन एवं राशनकार्ड देने की मांग पर माले का धरना

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

समस्तीपुर ताजपुर ।। बंचितों को राशन, राशनकार्ड, लाकडाउन अवधि का चना, चावल आदि देने की मांग को लेकर भाकपा माले ताजपुर पंचायत कमिटी के बैनर तले लाकडाउन का पालन करते हुए मोतीपुर वार्ड-10 में धरना दिया गया. मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे थे. धरनास्थल पर सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया. आशिफ होदा (पैक्स अध्यक्ष), नौशाद तौहादी( पंचायत समिति सदस्य), राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर सिंह, रामबाबू सिंह, जयदेव सिंह, महेश्वर शर्मा, विजय कुमार, रामसेवक दास, कामेश्वर सिंह, मुकेश कुमार, बिंदी सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया.

 सभा को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी जो कार्ड बांटा जा रहा है, उसमें कई प्रकार की त्रृटी है. परिवार के सदस्यों के नाम गायब कर एक-दो आदमी का नाम  ही कार्ड में दर्ज है. राशन के लाभुकों की नई सूची में नाम है लेकिन उनका कार्ड ही नहीं बनाया गया है. लाकडाउन अवधि का चना, चावल आम उपभोक्ता के साथ प्रवासी मजदूरों को देने में डीलर कोताही बरत रहे हैं. अंत्योदय राशन की लूट हो रही है. प्रखण्ड के कई पंचायत बाढ़ग्रस्त है लेकिन पीड़ितों को सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है. अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट