मध्य विद्यालय महुली में बच्चों के बीच चावल वितरण

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। जिला रोसड़ा अनुमंडल  क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय महुली में वर्ग 1 से 8: तक विद्यार्थियों के बीच चावल  की वितरण किया गया ।

वितरण के समय विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य वार्ड सदस्य एवं सभी शिक्षक मौजूद थे। शिक्षकों में मोहम्मद फहीम अहमद प्रधानाध्यापक ज्ञानरंजन सविता कुमारी सचिन कुमार मनोज कुमार चौधरी रेणू कुमारी मोहम्मद जुबेर सुशील कुमार   उपस्थित थे ।वर्ग 1 से पांचवा वर्ग तक लाभार्थी की संख्या 261 चावल की मात्रा प्रति लाभार्थी 8 किलोग्राम दिया गया छठा वर्ग से अष्टम वर्ग तक लाभार्थी की संख्या 324 प्रति लाभार्थी 12 किलोग्राम देना था।

लेकिन एक बाल्टी के मांप बनाकर दिया गया चावल वितरण में शामिल रसोईया कैलाशी देवी राधा देवी जगतारण देवी शिव कुमारी देवी चांदनी देवी सोनिया देवी अनीता देवी वितरण की गई चावल की मात्रा वर्ग 2 से 5 तक 20 क्विंटल 88 केजी वर्ग 6 से 8 तक 38 क्विटल 88 केजी टोटल 59 कुंटल 676 केजी चावल का वितरण किया गया मौके पर शिक्षा समिति सदस्य राजेश यादव रामबाबू यादव घनश्याम यादव बिरजू यादव इत्यादि लोग मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट