पिस्तौल के बल पर खीरा और शरीफा लदे बोलेरो पिकअप की लूट

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया रोसड़ा मुख्य मार्ग श्मशान घाट के समीप 16 अगस्त 2020 की संध्या बोलेरो सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर खीरा और शरीफा लदे बोलेरो पिकअप लूटी। घटना से लोगों में दहशत फैली हुई है। घटना के संबंध में चराकपत्थर थाना क्षेत्र के असर हुआ निवासी महिंद्र रविदास में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया कि लूटी गई बोलेरो पिकअप उसके पुत्र सरोज कुमार भारती के नाम से है। उन्होंने आगे बताया कि 15अगस्त 2020 की संध्या   जमुई के खैरा थाना क्षेत्र से खीरा ककड़ी और शरीफा लोड कर ड्राइवर लालू यादव व लखीसराय विशनपुर के व्यापारी समीर  दरभंगा के लिए जा रहे थे।वही 16 अगस्त की संध्या सिंघिया रोसड़ा मार्ग श्मशान घाट के नजदीक 4 बोलेरो सवार अपराधी ओवरटेक कर गाड़ी को रोका और पिस्तौल व चाकू के बल  पर ड्राइवर को गाड़ी से उतार दिया तथा हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी देकर पिक अप बोलेरो लूट ली।साथ ही ड्राइवर व व्यापारी का मोबाइल व 15 हजार रुपया भी छीन लिया।अपराधी गाड़ी लेकर रोसड़ा की ओर ही गया।बताया गया कि गाड़ी पर लगभग 1लाख से ऊपर का खीरा व शरीफा लोड था।वही  बताया गया कि चारो अपराधी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष होगा।वही थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट