अधौरा में जल जंगल व जमीन को लेकर बनवासीयो ने किया धरना प्रदर्शन

उमा शंकर सिंह यादव की रिपोर्ट 

कैमूर ।। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में कैमूर मुक्ति मोर्चा के बैनर तले डाक्टर बिनियन के 14 वें शहादत दिवस के अवसर पर बन बिभाग के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में आदिवासी बनवासी यो ने  बन बिभाग के खिलाफ एक विशाल जुलूस निकाला ।जो डाक्टर बिनियन  भवन से शुरू होकर अधौरा बसपडाव, बाजार, वलाॅक  होते हुए बन बिभाग के कार्यालय तक जाकर नारे लगाये ।जिसमें बन की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे ।बन बिभाग को भगाना है, जल जंगल जमीन बचाना है ।इत्यादि नारे के साथ स्वास्थ्य विभाग,थाना  होते हुए बिरसा मुंडा के चबूतरे पर सभा में तब्दील हो गया ।सभा की अधयक्षता कैमूर मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अधयक्ष  बालकेशवर खरवार तथा संचालन सचिव सिपाही सिंह खरवार ने किया इस मौके पर विभिन्न वकताओ में प्रोफेसर सुबास सिंह, प्रमोद सिंह, कमलेश सिंह, चन्द्रशेखर सिंह इत्यादि ने डॉ बिनियन के संघर्षों और बलिदानो को याद करते हुए बन बिभाग द्रारा आदिवासी बनवासी यो पर किये जा रहे अत्याचारों ,उजाड़े जा रहे घरों, फसलों  को नस्ट कराया जाना   झूठे मुकदमों में फंसाया जाने जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।उक्त लोगों ने बताया कि बन बिभाग गावों में सड़क, बिजली, पानी जैसे मूल भुत सुविधाओं से बंचित किया है क़ानून के आड़ में अपनी जेब भरना इनकी नियति बन गयी है प्रत्येक वर्ष सड़कों पर मोरम डालने, जंगलों में पोखरा खुलवाने  जंगली जानवरों के पीने का पानी की ब्यवस्था करने व पौधारोपण के नाम पर करोड़ों रुपये लुट लिए जाते हैं इसको कोई देखने वाला नहीं है ।कभी कभार कोई बड़े अधिकारी का आगमन भी होता है तो पब्लिक से मिलने नहीं दिया जाता और बन बिभाग के आईबी में बैठकर निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है ।मौके पर कमली देबी, सुकिय कुवर, जानीं देबी सुनीता देवी सोनी कुमारी, जोखन सिंह राणा सिंह फौदार नारद सहित हजारों लोग मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट