
कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष स्वर्गीय महेंद्र यादव का निधन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 18, 2020
- 433 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड यह मल्हीपुर गांव में महेंद्र यादव के मृत्यु की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।उनकी लाश आने से पूर्व ही उनके घर पर इलाके के लोगों का भीड़ जमा हो गई। इलाके के जाने-माने कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष स्वर्गीय महेंद्र बाबू इस दुनिया में नहीं रहे ।उनके 3 पुत्र एक पुत्री छोड़ करके इस दुनिया से चल बसे। अंतिम सांस आईजीएमएस पटना में ली ।इनकी मृत्यु की सूचना पाते ही आम जनों से लेकर पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई ।समय के अभाव में उनके परिजनों द्वारा उनकी लाश को पैतृक गांव मल्हीपुर लाया गया। जहां उनके ग्रामीण सहित इलाके के लोगों में की भीड़ लग गई। देर शाम हसनपुर बाजार स्थित कॉलेज के पास उनके जेष्ठ पुत्र शैलेश कुमार ने मुखाग्नि दी इलाके के लोगों के बीच पवित्र अग्नि को नम आंखों से समर्पित कर दिया गया। इनकी मृत्यु की सूचना रोसड़ा डीसीएलआर जय चंद्र यादव ,पुलिस निरीक्षक जय कांत साहू ने भारी दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की। मीडिया कर्मी मणिकांत राय उनकी आत्मा की शांति के लिए उनके परिवार को विकट परिस्थिति में हिम्मत से काम लेने के लिए ईश्वर से कामना की उनके परिवार को हिम्मत दें और शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।दुख की घड़ी में मुन्ना राय राजीव राय संजीव कुमार राय हरिहर यादव पवन यादव चंद्रशेखर यादव इंद्रदेव यादव अरविंद यादव शिव शंकर यादव मुखिया संघ के अध्यक्ष रामनारायण मंडल पंचायत के मुखिया विभा मंडल के अलावे विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने शोक संवेदना जाहिर करते हुए उनकी आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
रिपोर्टर