
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 19, 2020
- 222 views
चंदौली से सवांददाता संदीप कुमार सिंह रिपोर्ट
चंदौली ।। चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के बरठीं गांव निवासी मदन गोपाल 50 वर्ष, कैली रोड पर भाड़े के मकान में अपने परिवार सहित रहते थे। बाजार के काम खत्म कर के वापस अपने रूम कैली रोड पर जा रहे थे। तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत ही गयी ।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । जानकारी होते ही आप पास के लोगो की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ इकट्ठा हो गया। इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया गया।
रिपोर्टर