बसपा बूथ और सेक्टर कमेटी मजबूती के लिए की बैठक

दुर्गावती कैमूर से  धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिहार ।। दुर्गावती कैमूर प्रखंड कार्यालय दुर्गावती बाजार में बसपा के नेताओं ने बैठक कर क्षेत्र के सभी सेक्टर अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष लोगों को इकट्ठा कर पार्टी को मजबूत करने का दिशा निर्देश जिला अध्यक्ष श्री राम एकबाल राम ने दिया और कहां की चुनाव नजदीक आ गया है बसपा के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में तन मन धन से लग जाएं । बहन जी के नीतियों में आस्था और विश्वास रखते हुए कार्य करें । कैमूर जिला के चारों विधानसभा में किसी कीमत पर बसपा के प्रत्याशियों को जीता कर विधानसभा में भेजने का कार्य किया जाएगा। उक्त बैठक में दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया शिव वचन राम जिला कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र राम जिला सचिव कपिल मुनि राम बक्सर लोकसभा प्रभारी पूर्व प्रमुख श्री राम अवतार राम बसपा नेता रविंद्र जी सेक्टर अध्यक्ष  श्री मुन्ना राम उर्फ रामाशंकर राम झब्बन राम पूर्व दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष दिना राम मखंचू राम सबुलाल राम आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट