
झाझा विधानसभा चुनाव तीसरे विकल्प पर गौरव सिंह राठौड़ के चेहरे पर बड़ी पार्टी की पैनी नजर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 19, 2020
- 245 views
झाझा संवाददाता ।। झाझा विधानसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने जा रहा है ज्यों ज्यों चुनाव का बिगुल बज रहा है तब तब प्रत्याशी के अलावे जनता की धड़कनें बढ़ती जा रही है कि इस बार अपना नेता किसे चुनना है,झाझा की राजनीति जाति धर्म आधार पर काफी मायने रखी जाती है लेकिन इस चक्रव्यूह को अगर तोड़ते दिख रहे हैं तो वो है युवाओं का सबसे चहेते चेहरा गौरव सिंह राठौड़ जिन्होंने हर वर्ग में अपनी खासी पेठ बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत बनाये हुए हैं हालांकि वह चुनाव को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं उनका कहना है कि हमें समाज के लिए बेहतर ध्यान रखना है चाहे वह पद पर हो या ना हो,वही जनता से पुछे जाने पर इनके बारे में सकारात्मक सोच बनी हुई है और कुछ बड़ी पार्टी इनके सीधे सम्पर्क में बने हुए हैं जिससे क्षेत्र में इनका नाम जोरों पर है और इनकी राजनीति किसी नाम का मोहताज नहीं बल्कि खुद के बलबुते से तैयार हैं।
रिपोर्टर