9 साइबर अपराधी को देवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट :- पप्पु यादव  

देवघर ।। देवघर जिला पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के नेतृत्व में लगातार साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों को पकड रहे देवघर जिले को साइबर क्राइम से मुक्त करने की दिशा की ओर लगातार छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है आज फिर से पथरोल थाना क्षेत्र के लखीमपुर पथरा से 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आपराधी के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन पासबुक एटीएम सिम एवं नगदी बरामद किए हैं गलत तरीके से लोगो को फ़ोन करके बैंक कर्मचारी , फोनपेय  कस्टमर केयर , पीएम किसान जैसी योजना का झांसा देकर लोगो के खाते से पैसे निकालने का काम करते थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट