वीडियो सुनील कुमार चांद के नेतृत्व में चकाई मोड़ पर चलाया गया मास्क जांच अभियान

चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई मोड समीप सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया इस दौरान बिना मास्क पहनकर चलने वाले व्यक्ति से ₹50 जुर्माना के साथ एक मास्क दिया गया। वीडियो सुनील कुमार चांद एवं सीओ अजीत कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में चकाई पुलिस के साथ मास्क जांच अभियान के तहत दर्जनों लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही इन्हें एक मास्क दिया गया। वही वीडियो सुनील कुमार चांद ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए संघन मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कोई भी व्यक्ति बिना मास्क का घर से बाहर निकलता है तो उन्हें 50 रुपया का जुर्माना लेकर एक मास्क दिया जाता है वहीं सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि बिना मास के चलने वाले व्यक्ति से कोरोना महामारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है वैसे लोगों को सलाह दिया जा रहा है कि बिना मास्क के बाहर ना निकले घर में रहें सुरक्षित रहें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट