
कल्याण में कोरोना मरीजो की कुल संख्या हुई 25,560
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 20, 2020
- 553 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में गुरुवार को कुल 329 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25,560 तक जा पहुची है इनमें 3123 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 21,907 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 530 हो गयी है 388 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 67, कल्याण पश्चिम में 95, डोंबिवली पूर्व में 96, डोंबिवली पश्चिम में 53, मांडा टिटवाला में 12, पिसवली में 1 तथा मोहना में 5 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
रिपोर्टर