
सीएसपी में महिला व उसके पति के झगड़े से बैंक का कार्य रहा बाधित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 20, 2020
- 498 views
चैनपुर (कैमूर) से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। थाना चैनपुर हाटा (कैमूर) के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक आमित कुमार के साथ एक महिला किरण देवी पति संजय सिंह ग्राम दीवाने पोस्ट सौखरा थाना चैनपुर जिला कैमूर का था किरण देवि का कहना की मेरा भारतीय स्टेट बैंक के खाता से दश हजार रुपये का निकासी बीसी आमित कुमार के द्वारा कर लिया गया है। जबकि किरण देबी के स्टेटमेन्ट में दश हजार का निकासी कही नही दिख रहा है। जबकि महिला जबरन बार बार निकासी की बात कही जारी थी महिला एवं उसके पति लड़ाई करने पर तुले हुए थे संबाददाता मौके पर पहुच कर महिला का इस्तिति जानने के बाद मैं खुद समझाने की कोशिश किया लेकिन महिला और उसके पति मानने को तैयार नही था बिगड़ते स्थिति को देखते हुए मैं संबाददाता इसकी जानकारी थाना प्रभरी संतोष कुमार को देने की बात फोन को सुनते ही किरण देवी और उसके पति फरार हो गया इधर बीसी आमित कुमार से पूछे जाने पर बताया कि महिला एक बार बहुत पहले अपना खाता आधार से चेक कराने के लिए हमारे सीएसपी पे आई थी तो मै चेक कर के उसको खाता का जानकारी दिए थे की तभी से महिला मुझे झुठा आरोप लगा रही थी की मेरा दश हजार का निकासी कर लिए है। जिसका साफ स्टेटमेन्ट में दिख रहा है।की उसके खाता से दश हजार का कोई लेनदेन नही हुआ है। महिला के खाता में कोई पैसा ना आया है और ना ही निकासी हुआ है। बीसी आमित कुमार ने बताया कि सीएसपी चलाना कोई बस की बात नही रह गया है। बिहार में आये दिन लागातार सीएसपी संचालकों की लूट एवं हत्या से हम लोग दहसत में रह रहे है।बीसी आमित कुमार ने बताया कि इस भयंकर कोरोन महमारी में अपने जान की बाजी लगाकर जन्ता की सेवा करते रहे ना हम लोगो की सुरक्षा है। नाही हम लोगो का कोई बिमा है।और नहीं कोई प्रशासनिक सुरक्षा है।
रिपोर्टर