
बिभूतिपुर में अपराधी हुए बेलगाम एक जगह चकमा तो एक जगह लूट की घटना को दी अंजाम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 21, 2020
- 480 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के विभूतिपुर बांध पर शिव मंदिर से लगभग 200 मीटर दक्षिण की दूरी पर दो बाइक सवार उच्चकों ने दिनांक 19 अगस्त 20 दिन बुधवार समय करीब 3 बजे सेवा निर्मित शिक्षक पतैलिया वार्ड 6 निवासी राम बहादुर महतो के झोला सहित एक लाख 90 हजार रुपया लेकर फरार हो गया। इस संबंध में सेवानिवृत्त शिक्षक राम बहादुर महतो ने थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विभूतिपुर नरहन स्टेट बैंक से घर बनाने के लिए 190000 रूपया निकाल कर साइकिल से बिभूतिपुर बांध होकर घर जा रहे थे उसी क्रम में शिव मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर विपरीत दिशा से आ रहे हैं दो बाइक सवार युवकों ने सिंघिया घाट जाने की दिशा की जानकारी मांगा। वहीं शिक्षक के द्वारा दिशा की जानकारी मुड़कर देने के दौड़ान साइकिल से झोला उतार कर फरार हो गया जिसमें 190000 रूपए थी। वहीं कर्रख बदिया वार्ड 10 निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र सुमन कुमार से दो पल्सर बाइक सवार बेखौफ अपराधी ने साखमोहन डीपीएस स्कूल पोखर के पास से 50000 की लूट कर ली। जिसको लेकर सुमन ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सुमन डुमरिया अपने ससुराल जा रहा था उसी दौरान गमछा से मुंह बांध कर चार अपराधी बिना नंबर प्लेट की की दो बाइक सवार था जिसमें सभी का उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष था। जो स्थानीय भाषा बोल रहा था। वह पैसा लेकर रामपुर पुल के तरफ भाग गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह को पकड़ ली जाएगी।
रिपोर्टर