पार्टी सेवक को मिले बहुजन समाज पार्टी का सिंबल गैर बर्दाश्त नहीं

दुर्गावती कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती कैमूर ।। शुक्रवार की दोपहर दुर्गावती के डाकबंगला परिसर में बहुजन समाज पार्टी के मतदाताओं की एक बैठक हुई ।बैठक में मतदाताओं ने बहुजन समाज पार्टी में जनता के सुख-दुख के साथ जुड़ने वाले और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने वाले प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह को टिकट देकर जनता के बीच भेजने के लिए बैठक के माध्यम से बहन मायावती और बहुजन समाज पार्टी के आला पदाधिकारियों को एक संदेश दिया। अपने विचार को रखते हुए बहुजन समाज पार्टी के मतदाताओं ने बताया कि 15 वर्षों से लगातार पार्टी में रह कर गरीब गुरबो की सेवा किसी की बच्चे की शादी तो किसी की दवा तक करने का काम किया है। यही नहीं बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर रामचंद्र यादव भभुआ विधानसभा महाबली सिंह कुशवाहा चैनपुर विधानसभा सुरेश पासी मोहनिया विधानसभा से चुनाव जीतकर गए थे लेकिन इन उम्मीदवारों ने पार्टी के साथ विश्वासघात कर राजद का दामन थाम लिया । इसके बाद बहुजन समाज पार्टी का अस्तित्व जिले में ही नहीं प्रदेश में ही समाप्त हो चुका था। लेकिन 15 वर्षों से लगातार पार्टी कार्यालय से लेकर जनता की सेवा करने के बाद प्रमोद सिंह और पप्पू सिंह ने पुनः बहुजन समाज पार्टी को अस्तित्व में लाया। लेकिन हम लोगों के क्षेत्र में कुछ बाहरी उम्मीदवार आए हैं जिनका समाज में या गरीब गुरबा के सेवा में कोई योगदान नहीं रहा है और सभी नए चेहरे अपने को बहुजन समाज पार्टी का सेवक और उम्मीदवार बता कर सब को दिग्भ्रमित किए हुए हैं ।इसके मद्देनजर हम सब मतदाता एक बैठक कर यह संदेश पार्टी को दे देना चाहते हैं कि जो सेवा करेगा वही पार्टी पर राज करेगा और उसी को टिकट मिलना चाहिए इसके लिए हम लोगों को पटना या बहन मायावती जी के यहां भी जाना पड़े तो जाकर भी कहना होगा तो कहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट