शिवाजी नगर प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। पहला मुद्दा शंभू बैठा ने बाल विकास परियोजना से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के दूध वितरण से संबंधित उठाएं, इसका जवाब देती हुई ,एलएस अनामिका कुमारी ने कहीं की दूध वितरण हो रहा है यहां से, दूसरा मुद्दा शिक्षा विभाग के स्कूली छात्र छात्राओं से संबंधित रहा ,जिनमें पोशाक की राशि बच्चों का सूखा राशन प्रत्येक व्यक्ति कितना मिलता है, इस प्रश्न का निष्पादन पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ने बताया कि एक से पांच तक के बच्चों का 100 ग्राम चावल एवं पांच से आठ तक के बच्चों का डेढ़ सौ ग्राम चावल एक से पांच तक के बच्चों को 8 किलो चावल, एवं 5 से 8तक के बच्चों को 12 किलो चावल दिया गया है, राशि उसी के अनुसार भेजा जाएगा, मनरेगा से संबंधित प्रश्न भी रहा,5 वी,14वी वित योजना ग्राम सभा से पारित करना था 16 से 20 मार्च के बीच में ब्लॉक लॉक डाउन के कारण बंद हो चुकी थी और इसे ग्राम सभा से पास कर दिया जाए ,चौथा मुद्दा कृषि से संबंधित फसल क्षति से जिनमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार ने प्रश्न के उत्तर को देते हुए बताया कि 14 पंचायत के रिपोर्ट हम लोग कर दिए हैं ,जिनमें तीन पंचायत छूट गया है ,उस पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया अशोक कुमार सिंह ने कहा बाकी तीन पंचायत के किसानों को भी फसल वर्षा के पानी से बर्बाद हुआ है, इसको पुनः जांच कराकर के रिपोर्ट किया जाए ,जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मौके पर कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि, आप कृषि सलाहकार के सहयोग से जांच करके रिपोर्ट भेजें , ताकि सही किसान को चिन्हित करके फसल छति का मुआवजा मिल सके, परसा मुखिया दीपा कुमारी ने अंचल निरीक्षक के ऊपर आरोप लगाया, बिना रिश्वत के एक भी दाखिल खारिज नहीं हो रहा है, बल्कि एक व्यक्ति से ₹40000 लिया गया, और काम भी नहीं किया, इस पर अंचल निरीक्षक ने सफाई देते हुए कहा ,यह पंचायत हमारे अंदर है भी नहीं ,और इसको जांच करके गलत व्यक्ति को ,जो भी लिया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी ।इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने का देने वाले और लेने वाले दोनों ही गुनहगार है ,इसलिए यदि कोई व्यक्ति पैसा मांगता है काम के एवज में, इसकी सूचना हमें दें ,या हमसे बड़े पदाधिकारी को,दे साथ ही परसा में स्वास्थ्य केंद्र है ,लेकिन आज तक कोई डॉक्टर नहीं बैठता है ,इसी मुद्दे को उठाते हुए ,बल्लीपुर पंचायत के मुखिया विनोद कुमार मंडल ने कहा, हमारे पंचायत में भी स्वास्थ्य भवन बन चुकी है बरसों पहले, लेकिन आज तक स्वास्थ्य विभाग उसमें शिफ्ट नहीं हुआ है ,और किराए के मकान में स्वास्थ्य चला रहे हैं, इसका उत्तर देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कोई टेक्निकल परेशानी होगी जिसके कारण स्विफ्ट नहीं हुआ है। दहियार रन्ना एवं परसा पंचायत में क्वारंटाइन हुए लोगों का भोजन कराया गया था जिनका पैसा आज तक नहीं मिला है। इसका उत्तर देते हुएअंचल निरीक्षक ने कहा की ,डिमांड कर दिया गया है पैसा आते ही , सी आे साहब के अकाउंट से पैसा पंचायत को दे दिया जाएगा। शंकरपुर मुखिया पति मुन्ना कुमार ने महादेवा से शंकरपुर तक वाटर भेज नदी के तरफ से ईट सोलिंग लगवाने का डिमांड किया कि  जिसकी लंबाई लगभग 2 से 3 किलोमीटर बताया गया, जाखड़ धर्मपुर के समिति शंभू बैठा नदी में बसे हुए लोगों के दुखों से चिंतित होकर कहा कि इन लोगों का अभिलंब राहत उपलब्ध कराया जाए ,इसी मुद्दे को परसा पंचायत के मुखिया दीपा कुमारी ने कहा बाढ़ के डर से जितने भी लोग वाटर भेज पर विस्थापित हुए थे ,उन सब को राहत सामग्री एवं पॉलीथिन अभिलंब मुहैया कराया जाए, इसके उत्तर में अंचल निरीक्षक ने कहा कि 200 पॉलिथीन की डिमांड 20 दिन पहले कर चुके हैं पॉलीथिन आते ही पंचायत को दे दिया जाएगा ,परसा पंचायत वार्ड संख्या 13 में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, जिसके कारण जलनल योजना का जल मीनार नहीं बन रहा है ,अभिलंब जमीन अतिक्रमण मुक्त करा कर के खाली कर दिया जाए ताकि, सात निश्चय के अंतर्गत जल नल योजना का नजल मीनार बन सके, अतिक्रमण के ही मुद्दे पर रजौर रामभद्रपुर के मुखिया अशोक कुमार सिंह ने कहां की पंचायत के रमोल गांव में 12 कट्ठा सरकारी जमीन है ,जिस पर पंचायत सरकार भवन बनना है लेकिन आज तक अंचल से अतिक्रमण मुक्त कराकर के एनओसी नहीं दिया गया है जिसके कारण पंचायत भवन नहीं बन सका। अंत में कार्यवाही को समाप्त कर दिया अनिश्चित काल के लिए । सर्वसम्मति से पंचम एवं 14 वित्त आयोग की योजना ध्वनिमत से पास हो गई,मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार ,प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, कार्यक्रम पदाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार ,अंचल निरीक्षक सुरेश पासवान, मनरेगा जेइ संजय कुमार सिंह, संजय साहनी ,प्रखंड बड़ा बाबू अनिल कुमार सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी मोहन कुमार, पुलिस पदाधिकारी उपाध्याय ,मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मुखिया रानी कुमारी ,दीपा कुमारी, बबलू कुमार रजक ,विनोद कुमार मंडल, उदन साहनी ,कृष्ण कुमार राय ,मुखिया पति संतोष कुमार, मुखिया पति मुन्ना कुमार ,समिति सदस्य हीरा देवी ,रामदेव मंडल लाल बहादुर मंडल ,संजय कुमार सिंह ,उप प्रमुख रणवीर कुमार झा, देवन चौधरी, अर्जुन मुखिया, अन्य समिति गण, वर्षा के कारण बहुत सारे सदस्यों नहीं आ सके, प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग से कोई नहीं ,खाद आपूर्ति विभाग से कोई नहीं ,विद्युत विभाग से कोई नहीं ,कुछ विभाग- अपने प्रतिनिधि भेजे हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट