संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला कॉलेज इन दिनों राजनीतिक का बना अखाड़ा

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो के साथ सृष्टि सुमन की रिपोर्ट

समस्तीपुर ।। समस्तीपुर के रोसड़ा स्थानीय संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला कॉलेज इन दिनों राजनीतिक का अखाड़ा बन गया है।यह सब यहां प्राचार्य की कुर्सी के लिए हो रहा है।यहां पदस्थ दो प्रोफसरों के बीच प्राचार्य की कुर्सी के लिए खींचातानी मची हुई है।पिछले कुछ समय से स्थिति ज्यादा खराब हो गई.प्राचार्य की कुर्सी को लेकर छिड़ा जंग अब उग्र रूप लेने लगा है।इस बर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार को कॉलेज में दोनों तरफ से ताला जड़ दिया गया हैं.इस जंग को लेकर गुटबंदी तेज हो गई है।प्राचार्य व अध्यक्ष आमने सामने हैं।आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।यह मामला प्रखंड व जिला से मैराथन करती हुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना तक पहुंच गई है।इस लड़ाई के बीच छात्र और छात्र के अभिभावक को परेशानियों का सामना करना पर रहा हैं.प्राचार्य की इस कुर्सी के विवाद में कॉलेज की शैक्षणिक क्रियाविधि एवं पढ़ाई प्रभावित हो रही है।कॉलेज में भड़े जा रहे फॉर्म भी बाधित हो गया है.प्राचार्य की कुर्सी की लड़ाई में कॉलेज की छात्र को खामियाजा भुगतना पर रहा हैं.इस बाबत जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने जिला मुख्यालय में नहीं होने की बात बताई।प्रबंध समिति के अध्यक्ष महंथ विद्दानंद शास्त्री ने बताया की कॉलेज प्राचार्य की नियुक्ति प्रबंध समिति के अध्यक्ष ही करते हैं.इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी का कोइ रोल नहीं हैं.वर्त्तमान प्राचार्य मनमानी तरह से रह रहे हैं.उन्होंने कहा की अगर हम गलत कर रहे हैं तो वे न्यायलय में मामला को रख सकते हैं.वही वर्तमान प्राचार्य रामाश्रय यादव का कहना है की क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के पत्रांक 30.06.2020 के आलोक में वरीय व्याख्यता के आधार पर मुझे संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया हैं.बता ते चले की इस से पूर्व भी स्थानीय संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला कॉलेज में प्राचार्य पद को लेकर प्राचार्य व अध्यक्ष आमने सामने हैं।हो चुके हैं.अब देखने वाली बात होगी की इस प्राचार्य की कुर्सी को लेकर बर्चस्व की लड़ाई कब तक चलती रहेगी और कब तक इसका खमियाजा छात्र और उनके अभिभावक उठाते रहेंगे।या इस लड़ाई का निदान भी होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट