
4 बाइक दो लाख नगद 5 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 22, 2020
- 313 views
दुर्गावती कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती कैमूर ।। अवैध शराब के विरुद्ध समकालीन अभियान के तहत दुर्गावती थाने में एक टीम का गठन किया गया था जो विभिन्न जगहों पर एरिया में छापामारी करने का काम करती है दुर्गावती क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा बाजार की पुरानी सड़क पर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चल रहा था। अभियान के तहत दुर्गावती पुलिस ने चार मोटरसाइकिल 5 किलो गांजा तथा दो लाख रुपए के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार तस्करों के पास से चार बाइक जिसमें सुपर स्प्लेंडर टीवीएस रेडियम आरटीआर अपाची हीरो स्प्लेंडर से 8 पीएम का 214 पे पैक 180ml देसी शराब ब्लू लाइम 90 प्लास्टिक बोतल प्रत्येक बोतल 200ml कुल 18 लीटर 5 किलो गांजा दो लाख रुपए नगद बरामद किया गया । बाइक पर सवार शशी भूषण कुमार ग्राम व थाना कोचस जिला रोहतास के मोटरसाइकिल के डिग्गी से एक बैग से 8pm पेट्रा पैक 181 पीस 180ml तथा टीवीएस मोटरसाइकिल से अजय राम व अशोक पासवान दुर्गावती क्षेत्र के गोरार गांव निवासी जिनके मोटरसाइकिल के डिक्की से एक बैग देसी शराब 90 बोतल 200ml एवं सफेद रंग की आरटीआर अपाची मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति उमेश कुमार साकिम दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर के मोटरसाइकिल के डिग्गी से 33 पैट्रा पैक अंग्रेजी शराब 8pm प्रत्येक 180ml बरामद किया गया सभी देसी एवं अंग्रेजी शराब को विधिवत जप्त किया गया एवं सभी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर