
विद्यालय नुआंव में बने गेट व प्याऊ का उद्घाटन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 23, 2020
- 250 views
नुआंव,कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव ।। विद्यालय नुआंव में बने गेट व प्याऊ का उद्घाटन सोमवार को विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया।साथ ही विधायक ने विद्यालय विकास में एक और कड़ी जोड़ते हुए छात्राओं के बैठने के लिए दो अतिरिक्त वर्ग कक्षों के निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया।योजना एवम विकास विभाग द्वारा निर्मित गेट निर्माण पर 7 लाख 27 हजार रुपये और प्याऊ निर्माण पर 3 लाख 51 हजार रुपये खर्च हुए हैं।जबकि दो वर्ग कक्षों के निर्माण , साज सज्जा पर 28 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे। लगभग 1910 में स्थापित यह विद्यालय पहले उच्च विद्यालय था।जो अब 2+ विद्यालय हो गया है।विद्यालय से जुड़े विकास कार्य को लेकर प्रखण्ड वासियों में खुशी है।और इस खुशी को और धार देने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।और जमकर नारेबाजी की।विधायक ने समारोह समापन के बाद लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशीर्वाद मांगा।मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीराम राय, राजीव श्रीवास्तव, रिंकू राय, बबलू राय, नीरज चौबे, पंचायत मुखिया पति द्वारिका प्रसाद,नमो नारायण चतुर्वेदी सहित कई थे।
रिपोर्टर