बाबा परमारथ गिरी आरोग्य सरोवर होगा जीर्णोद्धार

दुर्गावती कैमूर से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती कैमूर ।। दुर्गावती थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करणपुरा में इंटर स्तरीय विद्यालय के समीप बाबा परमार्थ गिरी आरोग्य सरोवर के जीर्णोद्धार हेतु जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा योजना चयन कर मुख्य अभियंता लघु जल संसाधन विभाग पटना के पास स्वीकृति हेतु भेजा गया था वहां से स्वीकृति प्राप्त कर पुनः कैमूर से टेंडर के लिए पटना भेजा गया है जिसमें कैमूर जिले के कूल 12 छोटे बड़े पोखरे हैं इनका प्राक्कलन तैयार कर भेज दिया गया है अब टेंडर होने के बाद पुनः पोखरे के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा इस योजना को जल जीवन हरियाली के अंतर्गत चयन किया गया है इसमें अक्टूबर माह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता दारा सिंह ने अथक प्रयास कर जिला पदाधिकारी कैमूर को पोखरे के आध्यात्मिक स्वरूप की चर्चा कर पोखरे पर लाने का काम किया था जिसमें जिला पदाधिकारी ने इसकी विशेषता देखकर बाबा परमार्थ गिरी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा निवेदित कर चारों तरफ आदमी द्वारा छोड़े गए वस्त्र को देखकर यहां की महत्ता के बारे में जानने का प्रयास किया तथा वादा किया की मैं अपने प्रयास से इस पोखरे के सौंदर्यीकरण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा इसी का प्रतिफल है कि आज इसका टेंडर होने वाला है इसके निर्माण कार्य की प्रक्रम राशि 45 लाख 856 रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण होने वाला है इस संबंध में संवाददाता ने जानकारी प्राप्त करनी चाहे तो इसकी पुष्टि सहायक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग मोहनिया उमाशंकर कुमार ने की ऐसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए भाजपा के नेता दारा सिंह ने जिला पदाधिकारी के प्रति अपना आभार प्रकट किया है तथा कहां है कि इन्होंने जो वादा किया था वह सत प्रतिशत धरातल पर जल्द देखने को मिलेगा इसमें चारों तरफ से घाट तथा चारों तरफ सड़क एवं महिलाओं के स्नान के लिए तथा स्नान के उपरांत वस्त्र बदलने हेतु एक अच्छा हॉल का निर्माण किया जाएगा तथा चारों तरफ फलदार वृक्ष लगेंगे एवं डीप बोरिंग भी किया जाएगा जो लघु जल संसाधन विभाग से होगा ज्ञात हो कि इस आरोग्य सरोवर में बहुत दूर-दूर से अंतर राज्य के लोग जो अपनी बीमारी का इलाज कराते कराते थक जाते हैं ठीक नहीं हो पाते हैं वह यहां आकर रविवार और मंगलवार को सूर्योदय से पहले स्नान कर अपना वस्त्र त्याग कर दूसरा वस्त्र बदलकर समाधि स्थल पर माथा टेकते हैं तथा आशीर्वाद लेकर चले जाते हैं पुनः उनको दुबारा नहीं आने पड़ता है यही इस आरोग्य सरोवर की विशेषता है इस समाधि स्थल पर पहले दो दो बार रूद्र महायज्ञ हुआ था तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व विदेश राज्य मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह जी बिहार के पूर्व मुख्य सचिव केके श्रीवास्तव जी पंडित कैलाशपति मिश्र जी तथा देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां आकर तथा वर्तमान डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे जी आर के मिश्रा जी इत्यादि आकार समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर चुके हैं तथा आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं आज भी समाधि स्थल के निकट जो पौधा दिखाई दे रहा है कैमूर के प्रथम जिला पदाधिकारी आरके श्रीवास्तव के हाथों लगाया हुआ पौधा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट