
बिहार सरकार की न कोई नीति है,न कोई सिद्धांत-सुधाकर सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 23, 2020
- 246 views
नुआंव,कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव ।। जनसंवाद कार्यक्रम में रविवार को एवंती पंचायत के चपरांग गांव पहुंचे राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के पुत्र व राजद के वरिष्ठ नेता सुधाकर सिंह ने आयोजित सभा में कहा की अवसर वादियों के जमात के मुखिया हैं नीतीश कुमार।इनका न तो कोइ नीति है न सिद्धान्त।सत्ता के लिए ये हर कर्म करने को तैयार है।प्रदेश के लोग करोना के चपेट में है। और बेमौत मारे जा रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार इसके रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था करने के बजाए चुनाव कराने में व्यस्त है। उन्होंने 15 वर्ष के राजद के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए नीतीश कुमार कि 15 वर्ष के कार्यकाल में गलत नीतियों के कारण बिहार की हुई दुर्गति को विस्तार से लोगों को बताया ,तथा कहा कि समय आ गया है अवसर वादियों को सबक सिखाने का। इसलिए आप लोग एकजुट होइए और इस गरीब विरोधी डबल इंजन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेके।ताकि पूर्ण बहुमत की सरकार राजद की बने।उन्होंने कहा कि राजाद के कार्यकाल में रामगढ़ ही नही पूरा जिले में हर क्षेत्र में विकास हुआ।केंद्रीय व राज्य की बणी से वणी संस्थाने खुली।जिला से लेकर अनुमंडल व प्रखंड तक बना।क्योंकि हमारी सरकार गरीबो की हितैसी है।उन्होंने वर्तमान सरकार को हर मोर्चे पर विफल रही और कहा कि आपसब का सहयोग रहा तो इस बार राजद की सरकार बननी तय है।और नीतीश कुमार से गरीबो की लूटी गई राशि का पूरा हिसाब लिया जाएगा।सभा को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हारून अंसारी, अखिलेश राय, गणेश चौधरी, श्रवण खरवार, राधेश्याम यादव, लालबहादुर राम, प्रयाग राम, विनोद राम आदि ने भी संबोधित किया।अध्यक्षता पूर्व मुखिया अनवर अंसारी व संचालन हारून अंसारी ने किया।
रिपोर्टर