
माँ कामख्या ग्रामोत्थान ट्रस्ट ने समाजसेवीयो को किया सम्मानित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 23, 2020
- 601 views
ब्यूरो भभुआ आशुतोष कुमार सिंह के साथ रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर) ।। आज रामगढ़ के रामलीला मैदान में माँ कामाख्या ग्रामोत्थान न्यास के संस्थापक (अध्यक्ष) डॉ अमरनाथ उपाध्याय ने मंच का संचालन करते हुए इस वैश्विक महामारी में किये गए कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्होंने सभी के कार्यो को सरहाना करते हुए कठीन विपति में कार्य करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने माँ कामाख्या गग्रामोत्थान न्यास के किये गए हर साल की कार्यो को भी उन्होंने सम्मान पूर्वक व्याख्यान किया। साथ उन्होंने कहा कि यह संस्था वैसे गरीब और लाचार ब्यक्तियों के लिए हमेशा से खड़ा रहा है और खड़ा रहेगाऔरआपको बता दे कि माँ कामाख्या न्यास के संस्थापक डॉ अमरनाथ उपाध्याय कैमूर जिला रामगढ़ थाना के अंतर्गत उपाध्यायसागर के रहने वाले है। इनके संस्था में संरक्षकगण में यशवंत कुमार डागाजी,केशव जालान जी, आशीष खेमका जी और निधिदेव अग्रवाल जी के द्वारा संचालन होता है। कोरोनामहामति के समय लोगों के द्वारा की गई सेवा को लेकर जिन्होंने इस कोरोना महामारी में मानवता की नई मिशाल पेश की गई है उसको देखते हुए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र और सम्मनित डायरी कलम तथा अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया गया। वही आज इस माँ कामाख्या ग्रामोत्थान न्यासके मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय।जनता दल रामगढ़ के जानेमाने नेता सुधाकर सिंह एवं मंच पर उपस्थित डॉ मृत्युंजय उपाध्याय उसी मंच पर आसीन बैंक ऑफ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक हृदय लाल कुमार वही पर रामलीला समिति के अध्यक्ष के रूप में सुनील सिंह के द्वारा रामगढ़ में लॉकडाउन के दौरान किये गए कार्यो को इनलोगों के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र के साथ अंग वस्त्र एवं डायरी देकर उनका हौशला को बढ़ाया। सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। सम्मान पाने वालों में रामगढ़ बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक की पत्नी निशा माथुरी को जो कि इस समय चल रहे वैश्विक महामारी में जहा भोजन के लाले पड़े हुए थे वही पर मशीहा के रूप में निशा माथुरी ने घर घर जाकर कड़ी धूप में लोगो तक खाने की सभी सामान को उनको घरों तक पहुचाने के लिए तथा रात रात भर जग कर उनके तथा उनके पति के द्वारा कच्चा भोजन का पैकेट उनके द्वारा बनाया जाता था।उसी के मद्देनजर माँ कामाख्या ग्रामोत्थान न्यास के तरफ से उनको उचित सम्मान दिया गया वही डॉ मृत्युंजय उपाध्याय को भी इस सम्मान से नवाजा गया वही सम्मान को पाने वालों में रेफरल अस्पताल के कर्मचारी की वैश्विक महामारी में जान की परवाह न करते हुए लोगो का सेवा करते हुए तत्पर रहे उनको भी सम्मानित किता गया।वही पर रामलीला समिति के सदस्य सुनील सिंह को भी अच्छे कार्यो के लिए नवाजा गया वही पत्रकारों को भी सम्मान का हिस्सा बनाया गया जिसमें मोहानिया दैनिक जागरण के पत्रकार अजित कुमार पांडेय,मोहानिया के पत्रकार देवव्रत तिवारी आशुतोष सिंह रामजी गुप्ता सहित और भी पत्रकारों को सम्मान दिया गया। और अंत मे मा कामाख्या ग्रामोत्थान के संस्थापक अंग वस्त्र से पगड़ी बांध कर राजद नेता सुधाकर सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वही पर सुधाकर सिंह ने इस संस्थान के द्वारा किये गये कार्यो को लेकर उन्होंने माँ कामख्या संस्थान ट्रस्ट को तहे दिल से धन्यवाद कहा और उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की संस्थाये जिले में अच्छे कार्य करना लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनाती है ऐसे ही ट्रस्टों को आगे आकर लोगों के बीच निश्वार्थ सेवा में लगें।
रिपोर्टर