
नागवे गांव में बिजली स्पर्श से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 23, 2020
- 288 views
सिमुलतला से संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। थाना क्षेत्र के नागवे गांव में रविवार की सुबह विद्युत स्पर्श से एक महिला की मौत हो गई।उक्त महिला घर की साफ सफाई कर रही थी इसी दौरान उसकी सम्पर्क विद्दुत तार से हो गई। और लम्बे समय तक तार महिला की उंगली से चिपका रहा और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।काफी समय बाद महिला के पुत्र जब उसे उठाने गया तो उसे भी जोर से बिजली का झटका लगा।मृतिका के परिजनों के अनुसार 36 वर्षीय चुनरवा देवी पति हरि यादव अन्य दिनों की भांति घर मे झाड़ू लगा रही थी उसी स्थान पर घर की विद्दुत वायरिंग थी जहां तार का कुछ हिस्से से कभर खुला था नंगे तार के सम्पर्क में उनकी उंगली आ गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है आस पास के ग्रामीण उन्हें ढाढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे।घटना को सुनने के बाद झाझा विधायक डॉ रविंद्र यादव भी पीड़ित परिजनों के घर पहुंच कर सरकारी सहायता देने का आश्वाशन दिया।
रिपोर्टर