
सिमुलतला पहुँचे विधायक उड़ी सोसल डिस्टेंसीग की धज्जियां
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 23, 2020
- 247 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। अपनी कार्य काल में कई गई विकास कार्य का किताब प्रकाशित करवाया हु,उसे मैं मीडिया को दे दूंगा।जिससे क्षेत्र के जनता विकास कार्य को आसानी से समझ जाएंगे।उक्त बातें रविवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमुलतला पहुंचे झाझा विधायक डा रविन्द्र यादव से पत्रकारों द्वारा पूछे गए विकास कार्यों के बारे में पूछे जाने पर कहा । हलाकि उनके इस जवाब से उनके ही सभा स्थल में उपस्थित लोग हंसने लगे थे।लोगों का कहना था विकास कार्य को दिखाने की जरूरत नहीं होती है, और किताब से क्या बिकास दिखेगा,विकास तो जमीन पर दिखने की चीज होती है जिसका बखान करने की कोई जरूरत नही वो खुद ब खुद चर्चा में रहती है।
डा यादव ने कहा कि मैं कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ साथ चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिये आए है। इसके अलावे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की योजनाओं के सन्दर्भ में लोगों को जानकारी भी देंगे।उक्त सभा में कोरोना की जागरूकता के लिए लोगों से बातचीत कर रहे थे वही सभा में एकत्रित भीड़ द्वारा खुद कोरोना से बचाव हेतु बनाए गए नियम एवं शोशल डिस्टनसिंग, आवश्यक मास्क आदि नियमों की अवहेलना हो रही थी।इस संदर्भ में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जब भीड़ एकत्रित हो गई तो हम क्या डंडा चलाएंगे।
रिपोर्टर