बिहार मे शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है सरकार - कांग्रेस प्रभारी बीरेंद्र सिंह राठौर

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। आगमी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रमंडल स्तरीय बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में रखी गई थी मौके पर पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर का जिला कांग्रेस कार्यालय ने जोरदार स्वागत किया गया मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर हमला बोला ।

बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा बिहार में बहार है यह तो जनता आगामी विधानसभा चुनाव के अंदर तय कर देगी बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ,मेडिकल ,फैसिलिटी ,और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा जिस प्रकार से बिहार में स्कूलों की हालत कर दी गई है प्राइमरी, और सेकेंडरी ,एजुकेशन को मौजूदा सरकार ने बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है खासकर शिक्षकों के साथ बिहार सरकार ने बहुत अन्याय किया है बिहार में बहार तो कहीं नजर नहीं आती पर बर्बादी का तांडव निश्चित रूप से पूरे बिहार में चल रहा है शराबबंदी में शराब के बड़े घोटाले हो रहे हैं लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गई है किसानों की कमर तोड़ दी गई है बिहार में आने वाले समय में छोटा व्यापारी फॉरवार्ड, बैकवर्ड ,माइनॉरिटी ,दलित,किसान ,तमाम वर्ग बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी  सरकार की लचर नीति के कारण विद्यार्थियों के भविष्य के ऊपर एक सवालिया निशान खड़ा हो जाएगा कोरोना संक्रमण में देश विश्व के तीसरे पायदान पर पहुंच गया है बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है सरकार ने कोई ठोस प्लानिंग नहीं की है लॉकडाउन कहां कब लगाना है कब हटाना है इसको लेकर सरकार कोई ठोस नीति नहीं निर्धारित कर पाई इंजीनियरिंग मेडिकल सहित कई परीक्षाएं हैं सरकार के परीक्षा कराने को लेकर कोई नीति निर्धारित नहीं कर पाई जिसके वजह से विद्यार्थी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा हजारों लाखों विद्यार्थियों का साल भी बर्बाद होने की स्थिति बन गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट