बुढ़ई थाना क्षेत्र के जगदीशपूर- धनबाद बाईपास रोड में स्कोर्पियो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, एक बच्ची की मौत


देवघर ।। देवघर जिला के बुढ़ई थाना क्षेत्र के जगदीशपूर- धनबाद बाईपास रोड में नेमुआडीह गांव के समीप स्कोर्पियो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गयी। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को झुनका गांव निवासी रियाज अंसारी अपनी 8 वर्षीय भतीजी सीफा प्रवीन के साथ मोटरसाइकल से नेमुआडीह से झुनका आ रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो धनबाद से भागलपुर जा रहा था। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कार्पियों में सवार लोगों को मामूली रूप से चोट आई है। इधर घटना के बाद घायल को इलाज हेतु देवघर भेज दिया गया है। बहरहाल पुलिस ने घटना के कारणों की पड़ताल की बात कही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट